Osho Vaani

  • Budha
  • Happiness
  • Lao Tzu
  • Life
  • Love
  • Meditation
  • Mulla Nasruddin
  • Osho Jokes
  • Quotes
  • Religion
Home» Happiness»विचार तर्क और विश्वास – ओशो वाणी| Osho Vaani –
विचार तर्क और विश्वास

विचार तर्क और विश्वास – ओशो वाणी| Osho Vaani –

Facebook Twitter Stumble linkedin Pinterest WhatsAppt Telegram Email Print More

मनुष्य को समझने के लिए सबसे पहला तथ्य यह समझ लेना जरुरी है कि मनुष्य के जीवन में जो चीजें सहयोगी होती हैं

एक सीमा पर जाकर वे ही चीजें बाधक हो जाती हैं । अगर कोई आदमी सोचे भी , विचार भी करे , तो भी इस महत्वपूर्ण तथ्य काएकदम से दर्शन नहीं होता है ।

क्योंकि हम सोचते हैं , जो सहायक है , वह कभी बाधक नहीं होगा । लेकिन हर सहायक चीज एक सीमा पर बाधक हो जाती है 
अगर कोई आदमी किसी मकान की सीढ़ियां चढ़ता हो , सीढियां बिना चढे़ वह मकान के ऊपर नहीं पहुंच सकता ।

लेकिन अगर सीढियों पर ही रुक जाये , तो भी मकान के ऊपर नहीं पहुंच सकता है । सीढियां चढा़ती भी हैं , रोक भी सकती हैं 
कोई आदमी नाव से नदी पार करे । अगर नाव पर सवार न हो , तो नदी के पार नहीं जा सकता है ; लेकिन नाव पर ही सवार रह जाये , तो भी नदी के पार नहीं जा सकता ।

एक किनारे पर नाव पकड़ लेनी पड़ती है , दूसरे किनारे पर छोड़ देनी पड़ती है । नाव को पकड़ने और छोड़ने , दोनो की क्षमता हो , तो ही आदमी नदी पार करेगा ।यह ध्यान रहे — जीवन बहुत बडा़ है , विचार बहुत छोटे हैं । जीवन बहुत विराट है , विचार बहुत क्षुद्र हैं

विचार हम करते हैं । हमारी सीमा ही विचार की सीमा भी है । हम असीम नहीं हैं । जगत असीम है ।वह जो है , वह अनंत है । उसका न कोई प्रारम्भ है , न कोई समाप्ति है । हम पैदा होंगे और मर जायेंगे । एक क्षण हमारा जन्म है और एक क्षण हमारी समाप्ति है ।छोटी-सी , एक छोटे-से घेरे में हमारी समझ है ।

उस छोटी-सी समझ को अगर हम सत्य समझ लें , तो हमने अपनी आत्मा के पक्षी को बंद कर दिया — ऐसी ही दीवालों में कि – धीरे-धीरे वह भूल ही जायेगा कि उड़ना क्या है ! केवल वे ही लोग उड़ सकते हैं अंतरिक्ष में , अंतर के अंतरिक्ष में , भीतर के आकाश में , जो विचार को छोड़ने की क्षमता रखते हैं । लेकिन छोड़ वही सकता है , जिसके पास विचार हो । कुछ लोग सोचते हैं — जब विचार छोड़ देना है , तो विचार करने की जरुरत क्या है । विचार ही मत करो । तो आदमी मूढ़ रह जाता है । तो आदमी जड़ रह जाता है ।

वे जो विचार नहीं करते हैं , वे जड़ रह जाते हैं , उनका कोई विकास नहीं होता क्योंकि वे सीढी़ पर पैर ही नहीं रखते । लेकिन वे शास्त्रों में से उल्लेख बतायेंगे कि देखो , शास्त्रों में लिखा है —- विचार छोड़ दो , तर्क छोड़ दो ।

जिस चीज को छोड़ने के लिए लिखा है , उसे हम करते ही नहीं । न हम तर्क करते हैं , न विचार करते हैं — हम तो विश्वास करते हैं , क्योंकि विश्वास करने में न विचार करना पड़ता है , न तर्क करना पड़ता है । लाखों लोग विश्वास में जकड़कर मर जाते हैं , लेकिन कुछ लोग हिम्मत करते हैं विचार करने की ।वे कहते हैं हम विचार करेंगे , क्योंकि जो हमें ठीक दिखाई नहीं पड़ता , उसे हम कैसे मान सकते हैं ।

हम तर्क करेंगे , हम बुध्दि का विकास करेंगे । ऐसे सारे लोग बहुत विचार करते हैं , और फिर धीरे-धीरे विचार से पकड़ जाते हैं और विचार में ही समाप्त हो जाते हैं ।विश्वास करने वाला मन भी समाप्त हो जाता है , क्योंकि सीढी़ पर नहीं चढ़ता , और सिर्फ विचार करने वाला भी समाप्त हो जाता है क्योंकि सीढी़ पर ही रुक जाता है ।

पूरब के मुल्कों ने पहला काम करके अपने को नष्ट कर लिया है —– विश्वास करके । इसलिए पूरब में विज्ञान का जन्म नहीं हुआ ।विज्ञान का जन्म न होना — पूरब की हत्या हो गयी । कोई साइंस विकसित न हो सकी , क्योंकि विचार के बिना विज्ञान  कैसे पैदा होगा ? 

जब हम सोचेंगे ही नहीं , तो जीवन के तथ्यों का उदघाटन कैसे होगा ? पूरब ने कहा कि विचार में तो आदमी कैद हो जाता है , इसलिए हमें विचार नहीं करना है । और विचार नहीं करने के कारण पूरब कैद हो गया — विश्वास में  अंधी श्रद्धा में , सुपरस्टीशन में। जो लोग पूरब में पैदा हुए , वे चाहे ऊपर-ऊपर कितना ही विचार  करने लगे , भीतर उनके अंधविश्वास मौजूद रहता है । हमारा श्रेष्ठ से श्रेष्ठ विचारक भी विचारक नहीं है । कहीं न कहीं थोड़ी गहराई में जाने पर पता चलेगा कि अंधविश्वास शुरु हो गया थोड़ी-बहुत देर तक तड़फडा़येगा , फिर आखिर में कहेगा कि विश्वास ही ठीक है । विचार करने से क्या फायदा है ? और हमें इस तरह की बातें बहुत अपील करती हैं ।

गांधी जी हमारे बीच थे । वे हमेशा यह कहते थे कि मेरी अंतर्वाणी कह रही है कि यही सच है । अब यह विचार करने से बचने की तरकीब है । आपकी अंतर्वाणी कह रही है कि सच है , और दूसरे की – अंतर्वाणी कह रही है कि यह सच नहीं है । फिर कैसे तय होगा ? हिन्दुस्तान में चालीस करोड़ लोग हैं ( प्रवचन समयानुसार 1969 )

हर एक की अंतर्वाणी कह सकती है कि सत्य कुछ और है । जिन्ना की अंतर्वाणी कुछ दूसरी बात कहती है , और जिन्ना भी मानता है कि ईश्वर ही बोल रहा है मेरे भीतर । और गांधी की अंतर्वाणी दूसरी बात कहती है ; और गोडसे की अंतर्वाणी तीसरी बात कहती है ।किसकी अंतर्वाणी सच है ? विचार किए बिना तय नहीं हो सकता । लेकिन जितने भी लोग अंधश्रध्दा को भीतर पकडे़ बैठे हैं , वे कहेंगेः “नहीं ; इस पर विचार करने की जरुरत नहीं है ; यह ईश्वर की आवाज है ।हमें जो मालूम हो रहा है , वह बिलकुल ठीक है ।

विश्वास करने वाला विचार करने को राजी नहीं है । सिर्फ घोषणा करता है कि यही ठीक है । जिन्दगी विचार से चलती है । विचार कसौटी है । इसलिए पश्चिम के लोगों ने विश्वास को तोड़ दिया कि उसका कोई अर्थ नहीं है । वह जकड़ लेता है विचार को । विचार से विज्ञान पैदा हुआ ।

विचार से तर्क पैदा हुआ । 

विचार से सारी अंध-श्रध्दाएं टूट गयीं पश्चिम की ।

लेकिन अदभुत घटना घट गयी कि जितना विश्वास में आदमी बंधा था , उतना ही विचार में बंध गया ।

बंधन बदल गये । बंधन खत्म नहीं हुए । कडी़यां बदल गयीं ।

अंधविश्वास की जंजीरों की जगह विचार की जंजीर आ गयीं ।
पश्चिम ने विश्वास छोड़ दिया , तो विज्ञान पैदा हुआ ।

पूरब के मुल्क मर गये इसलिए कि विज्ञान पैदा नहीं कर पाये , और पश्चिम के मुल्क मरने के करीब पहुंच गये हैं , क्योंकि विज्ञान 

बहुत पैदा हो गया ।

पश्चिम मरेगा विज्ञान की अति से , पूरब मरा विज्ञान के अभाव से 

पूरब मरा विश्वास से , पश्चिम मर जायेगा विचार से ।
क्या कोई तीसरा रास्ता नहीं है ?

मनुष्य का भविष्य सिर्फ तीसरे रास्ते पर है ।

पूरब भी असफल हो गया है —- पश्चिम भी ।

विश्वास भी असफल हो गया है , विचार भी ।

धर्म भी असफल हो गया है विज्ञान भी ।

क्या कोई तीसरा रास्ता है ?
दो महायुध्दों ने बता दिया है कि विज्ञान बुरी तरह असफल हो गया है । उसने ऐसी जगह लाकर छोड़ दिया है , जहां आदमी को

मरने के सिवाय कोई उपाय नहीं सूझता ।

हिरोशिमा और नागासाकी ने खबर दे दी कि विज्ञान असफल हो गया । 

अकेला विज्ञान काफी नहीं है । और हिन्दुस्तान के दरिद्र और गुलाम लोगों ने खबर दे दी बहुत पहले कि अकेला धर्म काफी नहीं 

है । धर्म असफल हो चुका है ।
लेकिन क्या यह नहीं हो सकता कि एक सीमा पर विचार हो और

एक सीमा पर विचार छोड़ दिया जाये ?

यह हो सकता है ।

यह जो थर्ड आल्टरनेटिव , जिसको मैं कहता हूं – तीसरा विकल्प 

— , वह विश्वास और विचार में चुनाव नहीं करता ।
वह कहता है , विचार एक सीढी़ है और निर्विचार भी एक सीढी़ है

विचार से चढ़ना है और एक जगह जाकर विचार छोड़ देना है ।

और जो आदमी इस कला को नहीं सीख लेता , उस आदमी को जीवन की गहराईयों और ऊंचाइयों का कोई भी पता नहीं चलता है । 

   
क्या सोवे तू बाबरी

ओशो वाणी में इक और नई Osho Hindi Story में आपका स्वागत है

जदि आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारी ऐप Osho Vaani डाउनलोड कर सकते हैं, आप ऐप पर Osho Hindi Stories का आनंद ले सकते हैं

Osho Vaani peace ओशो वाणी जीवन भविष्य विचार 2022-01-29
Tags Osho Vaani peace ओशो वाणी जीवन भविष्य विचार
Previous Article :

धारणाओं से मुक्ति – ओशो वाणी| Osho Vaani

Next Article :

पूर्व जन्म को जाना जा सकता है – ओशो वाणी| Osho Vaani

Related Articles

नये समाज का आधार– भय नहीं, प्रेम – Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

नये समाज का आधार– भय नहीं, प्रेम – Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

osho.vaani.radio@gmail.com 05 Aug 2022
प्रेम पहले फिर विवाह  -| Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

प्रेम पहले फिर विवाह  -| Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

osho.vaani.radio@gmail.com 01 Aug 2022
कनक्यूशियस की प्राचीन कथा– Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

कनक्यूशियस की प्राचीन कथा– Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

osho.vaani.radio@gmail.com 06 May 2022

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

About OshoVaani


htmagazine
OshoVaani is dedicated to great thoughts of OSHO and his lovers. It is beautiful journey to know about your inner you, that is the most beautiful place in whole universe. Difficulties and worries are just a matter of thinking, Osho's lesson teach us to live with all not escaping from all.

Follow Osho Vaani

Subscribe Osho Vaani for latest updates

Random Posts

निन्यानबे(99) का फेर! Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

निन्यानबे(99) का फेर! Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

कनक्यूशियस की प्राचीन कथा– Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

कनक्यूशियस की प्राचीन कथा– Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

अपनी जमीन खोदें ,खजाना हमेशा वहाँ मिलेगा– Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

अपनी जमीन खोदें ,खजाना हमेशा वहाँ मिलेगा– Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

जब अच्छे दिन नहीं रहे, तो बुरे दिन भी नहीं रहेंगे – Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

जब अच्छे दिन नहीं रहे, तो बुरे दिन भी नहीं रहेंगे – Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

सैकड़ों चलते हैं लेकिन मुश्किल से एक पहुंचता है-वह भी दुर्लभ है | Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

सैकड़ों चलते हैं लेकिन मुश्किल से एक पहुंचता है-वह भी दुर्लभ है | Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

सौन्दर्य की व्याख्या -| Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

सौन्दर्य की व्याख्या -| Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

एक सूफ़ी संत की कहानी| Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

एक सूफ़ी संत की कहानी| Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

स्वयं के प्रति सच्चे और ईमानदार रहो | Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

स्वयं के प्रति सच्चे और ईमानदार रहो | Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

प्रेम पाप नही है! Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

प्रेम पाप नही है! Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

Osho Vaani |धन कमाने का श्रेष्ठ तरीका | Osho Stories In Hindi

Osho Vaani |धन कमाने का श्रेष्ठ तरीका | Osho Stories In Hindi

एक शब्द का मूल्य – ओशो वाणी| Osho Vaani

एक शब्द का मूल्य – ओशो वाणी| Osho Vaani

विवाह के सम्बंध में अजीबो-गरीब तथ्य | Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

विवाह के सम्बंध में अजीबो-गरीब तथ्य | Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

नसरुद्दीन की धाक जमी |नसरुद्दीन का किस्सा | Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

नसरुद्दीन की धाक जमी |नसरुद्दीन का किस्सा | Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

जो बांधता है उसी से मुक्ति भी हो सकती है | Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

जो बांधता है उसी से मुक्ति भी हो सकती है | Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

जैसे फूल खुश दिखता है, वैसे प्रसन्न रहो| Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

जैसे फूल खुश दिखता है, वैसे प्रसन्न रहो| Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

Budha Lakadhara – कहानी : बूढ़ा लकड़हारा – आचार्य ओशो रजनीश की कहानी | Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

Budha Lakadhara – कहानी : बूढ़ा लकड़हारा – आचार्य ओशो रजनीश की कहानी | Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

Suicide करना है तो हमेशा के लिए करो- ओशो वाणी| Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

Suicide करना है तो हमेशा के लिए करो- ओशो वाणी| Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

स्वयं को छोड़ दो– ओशो वाणी| Osho Vaani

स्वयं को छोड़ दो– ओशो वाणी| Osho Vaani

ओशो के ये विचार जिंदगी को देखने का नजरिया ही बदल देंगे

ओशो के ये विचार जिंदगी को देखने का नजरिया ही बदल देंगे

ताओ तेह किंग—(लाओत्‍से)-ओशो की प्रिय पुस्तकें

ताओ तेह किंग—(लाओत्‍से)-ओशो की प्रिय पुस्तकें

मै मृत्यु सिखाता हूं ! ओशो वाणी| Osho Vaani –

मै मृत्यु सिखाता हूं ! ओशो वाणी| Osho Vaani –

मन का खेल-ओशो वाणी| Osho Vaani

मन का खेल-ओशो वाणी| Osho Vaani

मेरी आँखों से देखो – ओशो वाणी| Osho Vaani- 

मेरी आँखों से देखो – ओशो वाणी| Osho Vaani- 

नानक के गीत की गूंज – ओशो वाणी| Osho Vaani

नानक के गीत की गूंज – ओशो वाणी| Osho Vaani

गुरु की मौजूदगी – ओशो वाणी| Osho Vaani

गुरु की मौजूदगी – ओशो वाणी| Osho Vaani

सैकड़ों चलते हैं लेकिन मुश्किल से एक पहुंचता है-वह भी दुर्लभ है |ओशो वाणी| Osho Vaani In Hindi

सैकड़ों चलते हैं लेकिन मुश्किल से एक पहुंचता है-वह भी दुर्लभ है |ओशो वाणी| Osho Vaani In Hindi

दो पत्ते | ओशो वाणी| Osho Vaani | Osho Story in Hindi

दो पत्ते | ओशो वाणी| Osho Vaani | Osho Story in Hindi

भविष्य और अतीत कल्पित समय हैं-ओशो वाणी| Osho Vaani

भविष्य और अतीत कल्पित समय हैं-ओशो वाणी| Osho Vaani

कामवासना – ओशो वाणी| Osho Vaani

कामवासना – ओशो वाणी| Osho Vaani

शास्त्र सरल है – ओशो वाणी| Osho Vaani

शास्त्र सरल है – ओशो वाणी| Osho Vaani

प्रेम पहले फिर विवाह  -| Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

प्रेम पहले फिर विवाह  -| Osho Vaani | Osho Stories In Hindi

विचार तर्क और विश्वास – ओशो वाणी| Osho Vaani –

विचार तर्क और विश्वास – ओशो वाणी| Osho Vaani –

Awaken Duality eroticism faint Life Love Marriage Mind Osho Quotes Osho Quotes Hindi Osho Vaani peace Quotes salvation Sight Truth Truth of Life women अतीत आचार्य ओशो रजनीश ओशो ओशो वाणी गौतम बुद्ध घड़ी जागरण जीवन द्वंद्व निन्यानबे का फेर परमात्मा पाप पुण्य पुरूष प्रार्थना प्रेम भविष्य मन मूर्छा मृत्यु मोक्ष विचार विवाह सकारात्मक सत्य समय सूफ़ी संत

Copyright 2022 - No right reserved, All Rights belongs to Almighty and OSHO
Privacy Policy